LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

Krishna Janmashtami 2024 Wishes Stickers, Status: कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं स्टीकर, स्टेटस, शायरी और इमेजेज

By
  • 0

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker, Quotes in Hindi:

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस बार 26 अगस्त (सोमवार)को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा-वृन्दावन के साथ-साथ पूरे देश में इस त्यौहार को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। नंदगोपाल के भक्तों में अपने भगवान के प्रति इस दिन एक अलग ही जोश और भक्ति भावना देखने को मिली है। कन्हैया, गोवंद, गोपाल, नंदलाल, बाल गोपाल, मुरली मनोहर, मनोहर जैसे नामों से लोकप्रिय कान्हा के जन्मदिन पर व्रत रखा जाता है, मन्दिरों में सजावट होती है और रात 12 बजे उनके जन्म के बाद प्रसाद बांटा जाता है। जन्माष्टमी के इस शुभ मौके पर अब व्हाट्सऐप पर भी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खूब फोटोज, मैसेज, SMS, स्टिकर, व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो लगाकर बधाई दी जाती है।

शानदार कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2024: कृष्ण जिनका धाम, गोकुल जिनका धाम…कृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर करें ये स्पेशल मैसेज

-आप व्हाट्सऐप पर शुभकामनाओं के लिए किसी फोटो की मदद से स्पेशल स्टिकर बना सकते हैं। इसके लिए स्टिकर मेकर ऐप डाउनलोड करना -होगा। इसके बाद ऐप ओपेन करें और Create a new sticker pack पर क्लिक करें।
-इसके बाद Add Sticker पर टैप कर उस फोटो को अपलोड करें जो आपने डाउनलोड की है या फिर फोन में मौजूद है।
-इमेज को कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
-इसके बाद Publish Sticker Pack पर टैप करें और यह पैक आपके WhatsApp में एड हो जाएगा।

Krishna Janmashtami 2024 Wishes Stickers
गूगल प्लेस्टोर पर कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं, जो श्रीकृष्ण के अलग-अलग फोटो वाले वॉलपेपर उपलब्ध कराते हैं। इन ऐप्स में अलग-अलग तरह के वॉलपेपर हैं, जो एचडी क्वालिटी के हैं और देखने में काफी शानदार हैं। इन्हें शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है।

1.देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
Happy Janmashtami 2024

2.नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।

3.गाय का माखन, यशोदा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादो की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाई 2024

4.आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्माष्टमी!

5.कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

Prev Post

अंतरिक्ष में इस वजह से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, लौटने…

Next Post

TV Adda: ‘सब सहमति से होता है’ कास्टिंग काउच पर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment