Kupwara Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ा आतंकी हमला, एनकाउंटर में 1 जवान शहीद, 4 घायल
Kupwara Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक चार जवान घायल हो गए हैं। वहीं एक के शहीद होने की खबर है।
Kupwara Terror Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा में आज सुबह एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। इस एनकाउंटर में एक जवान की शहादत की खबर सामने आई है। वहीं रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस हमले में एक मेजर समेत चार जवान भी घायल हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच यह एनकाउंटर माछिल सेक्टर के पास हुआ है। हमले में घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस आतंकी हमले में एक भारतीय जवान की शहादत हुई है। वहीं अब तक जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, और इसीलिए वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें कुछ जवान घायल हो गए। दूसरी ओर आशंका ये भी है कि हमले के बाद आंतकी जंगल में भाग गए हैं। अतिरिक्त जवानों को जंगल में भेजा गया है जो कि आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं।