LoC पार कर गया भारत का ‘मिनी टैक्टिकल ड्रोन’, इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान सेना को भेजा हॉट लाइन मैसेज
Indian Army Drone: भारत की सेना ने UAV के पाकिस्तान की तरफ जाने की सूचना हॉट लाइन पर पाकिस्तानी आर्मी को दी है और इसे वापस करने की मांग की है।
भारत का एक ‘मिनी टैक्टिकल ड्रोन’ जम्मू-कश्मीर में एलओसी क्रॉस कर पाकिस्तान में गिरा है। न्यूज एजेंसी PTI ने शुक्रवार को अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि टेक्निकल ग्लिच की वजह से भारतीय सेना का एक मिनी UAV जम्मू-कश्मीर में LoC क्रॉस कर पाकिस्तानी साइड की तरफ चला गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने भारत का UAV बरामद कर लिया है। भारत की सेना ने UAV के पाकिस्तान की तरफ जाने की सूचना हॉट लाइन पर पाकिस्तानी आर्मी को दी है और इसे वापस करने की मांग की है।
एक अधिकारी ने कहा, “सुबह 9.25 बजे भारतीय सीमा के अंदर ट्रेनिंग मिशन पर उड़ रहा एक मिनी यूएवी टेक्निकल खराबी की वजह से नियंत्रण खो बैठा और भिंबर गली सेक्टर के सामने पाकिस्तान के निकियाल सेक्टर में चला गया।” अधिकारियों ने बताया कि यूएवी भिंबर गली एरिया के अंदरूनी इलाके में टेस्ट ट्रेनिंग उड़ान पर था।
317 किलो हेरोइन, 10 किलो RDX, 12 AK-47 और… चार साल में IND – PAK बॉर्डर पर नजर आए 593 ड्रोन, इस एरिया में सबसे ज्यादा