Maharashtra Bandh: हाईकोर्ट के आदेश के बाद MVA ने बदला प्लान, कांग्रेस और उद्धव गुट ने बताया कल क्या करेंगे
Maharashtra Bandh 24 August News: महाराष्ट्र में विपक्ष की तरफ से बुलाए गए बंद पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
बदलापुर मामले को लेकर महाराष्ट्र में जमकर विरोध हो रहा है। इस कांड के विरोध में विपक्षी दलों ने शनिवार 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाया था, जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद एमवीए ने कल के लिए अपनी रणनीति बदल ली है।
कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए सभी कांग्रेस नेता महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों और इसे रोकने में महाराष्ट्र सरकार की विफलता के खिलाफ सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने चेहरे/मुंह पर काली पट्टी बांधकर महाराष्ट्र के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
नाना पटोले ने बताया कि वो ठाणे जिले में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा लेंगे।
Maharashtra Politics: कौन होगा MVA का सीएम फेस? विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने दे दिया बड़ा बयान