Mann Ki Baat: ‘संविधान है इसलिए मैं बात कर पा रहा हूं’, PM मोदी ने किया साल का आखिरी मन की बात
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में महाकुंभ से लेकर संविधान की 75वीं वर्षगांठ तक और बस्तर ओलंपिक से लेकर WAVES समिट तक की बातें कीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की खास अपील
यह भी पढ़ें… कोरोना काल में बने PM-CARES फंड में अभी भी जा रहा पैसा, जानिए कितना पहुंचा डोनेशन का आंकड़ा
उन्होंने कहा कि गंगा की अविरल धारा की तरह, हमारा समाज भी अविभाज्य और अखंड होना चाहिए। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालु डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आपको घाटों, मंदिरों और अखाड़ों तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा। पहली बार कुंभ में एआई चैटबॉट का प्रयोग होगा, जो 11 भारतीय भाषाओं में जानकारी देगा। एआई-पावर्ड कैमरों से पूरा कुंभ क्षेत्र कवर किया जाएगा, ताकि यदि कोई व्यक्ति बिछड़ जाए, तो उसे तुरंत खोजा जा सके।