LOADING...

Back To Top

August 24, 2024

Mutual Fund: धुआंधार कमाई कराने वाले 8 वैल्यू फंड, 1 साल में दिया 72% तक रिटर्न, किन्हें करना चाहिए निवेश

By
  • 0

Value Mutual Fund : देश के टॉप 8 वैल्यू फंड्स ने पिछले एक साल में मैक्सिमम 72.50% तक रिटर्न दिया है। क्या है वैल्यू फंड का मतलब और किन निवेशकों के लिए सही है ये स्कीम?

Big Returns on Value Mutual Funds: सिर्फ एक साल के निवेश पर अगर 50% से 72% तक रिटर्न मिल जाए, तो भला किस निवेशक को अच्छा नहीं लगेगा। पिछले एक साल में देश के एक-दो नहीं, पूरे 8 वैल्यू फंड्स ने यह कमाल करके दिखाया है। इतना शानदार प्रदर्शन करने वाले वैल्यू फंड्स कौन से हैं, इसका जिक्र हम आगे करेंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं कि वैल्यू फंड का मतलब क्या है और क्या है इनकी खासियत? यह भी जानेंगे कि वैल्यू फंड की निवेश रणनीति में ऐसा क्या है, जो इन्हें बेहतर रिटर्न हासिल करने में मदद करता है।

वैल्यू फंड दरअसल इक्विटी म्यूचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है, जिसकी इनवेस्टमेंट फिलॉसफी ऐसे अंडरवैल्यूड शेयरों में निवेश करना है, जो फिलहाल अपनी वाजिब कीमत से काफी कम भाव पर बिक रहे हैं। ऐसे शेयरों में आगे चलकर वैल्यू अनलॉक होने यानी कीमतें तेजी से बढ़ने की काफी गुंजाइश रहती है, जिसका फायदा उनमें निवेश करने वाले वैल्यू फंड्स को मिलता है। इसे हम वैल्यू इनवेस्टिंग भी कह सकते हैं। वैल्यू फंड् के मैनेजर इसी रणनीति के आधार पर स्कीम के कॉर्पस को मैनेज करते हैं।

देश में कम से कम 8 वैल्यू फंड ऐसे हैं, जिनके डायरेक्ट प्लान का पिछले 1 साल का रिटर्न 50.76% से लेकर 72.50% तक रहा है। जबकि इसी दौरान वैल्यू फंड्स के बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI और BSE 500 TRI का रिटर्न करीब 40% के आसपास रहा है। इस हिसाब से देखें तो इन सभी फंड्स ने अपने बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 72.50%

पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 70.04%

इन 8 वैल्यू फंड्स ने 1 साल में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (39.98%)

Prev Post

मनोज बाजपेयी ने 9 करोड़ में बेचा अपना 11 साल…

Next Post

Share Market News: शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार, Sensex…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment