Mutual Fund SIP: एक साल में मालामाल करने वाले 7 इक्विटी फंड, SIP निवेश पर दिया करीब 100% तक रिटर्न
Multibagger Equity Schemes : एक साल में SIP पर 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले 7 इक्विटी फंड्स में डिफेंस, पीएसयू और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों में निवेश करने वाले फंड शामिल हैं।
Mutual Fund SIP with big returns: देश के रिटेल इन्वेस्टर्स में म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश का रुझान तेजी से बढ़ा है। खासकर आम निवेशकों के बीच। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 94,151 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 5 गुना से भी ज्यादा है। अप्रैल-जून 2023 के दौरान, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 18,358 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। आम निवेशकों का इक्विटी फंड्स में इतनी तेजी से रुचि दिखाने की बड़ी वजह है पिछले एक साल के दौरान मिला बेहतरीन रिटर्न। यहां हम कुछ ऐसे इक्विटी फंड्स की जानकारी देंगे जिन्होंने पिछले एक साल में इतना बेहतरीन रिटर्न दिया है कि उन्हें मल्टीबैगर स्कीम कहा जा सकता है।
देश में कम से कम सात इक्विटी फंड ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से शेयर्स में निवेश करने वालों को 84% से लेकर 120% तक का धुआंधार रिटर्न दिया है। इन सात में से छह फंड तो ऐसे हैं, जिनका पिछले एक साल का SIP रिटर्न 90 फीसदी से भी अधिक रहा है।
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 111.36%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 108.73%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 120.11%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,717.41 करोड़ रुपये