NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़ गुस्से में निकलीं ममता बनर्जी, बोलीं – फंड मांगने पर बंद किया माइक
NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में इंडिया गठबंधन के कई मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे हैं। वहीं ममता बनर्जी माइक बंद होने का आरोप लगाते हुए बीच में ही मीटिंग छोड़कर बाहर निकल आईं।
NITI Aayog Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में चल रही पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में तो पहुंचीं लेकिन बीच मीटिंग में ही गुस्से में बाहर निकल आईं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दूसरे मुख्यमंत्रियों को 15-20 मिनट तक बोलने का अवसर दिया गया लेकिन उनका माइक 5 मिनट में ही बंद कर दिया गया और वो अपनी बात नहीं कह पाईं। टीएमसी सुप्रीमो ने इसे पश्चिम बंगाल तक का अपमान बताया है।
बता दें कि दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक जारी है, इसमें बीजेपी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं लेकिन इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले दलों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। वहीं बैठक में पहुंची ममता बनर्जी बीच में ही छोड़कर बाहर आईं तो उन्होंने कहा कि फंड की मांग के दौरान ही उनका माइक बंद कर दिया गया।
नीति आयोग की बैठक से वॉक आउट करने के बाद बाहर आईं ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं शामिल हुई थी। बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे 5 मिनट ही मिले। ममता ने कहा कि जब मैं पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बोल रही थी, तब मेरा माइक बंद कर दिया गया। मुझे अपनी पूरी बात नहीं रखने दी गई।