NPS : 40 साल में शुरू कर रहे हैं रिटायरमेंट प्लानिंग, तो कैसे मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, एनपीएस दूर कर सकता है टेंशन
Return in NPS : अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. अगर आप 70 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो अकाउंट 75 साल में मैच्योर होगा. NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो इसमें 8 से 12% सालाना रिटर्न मिल रहा है.
Pension Scheme : एक निजी कंपनी में काम करने वाले रोहित ने अपनी नौकरी के शुरूआती दिनों में अपनी तमाम जरूरतों और शौक को पूरे करने को प्राथमिकता दी. उनकी लाइफ अच्छी बीत रही है, लेकिन इन प्राथमिकताओं के चक्कर में उन्होंने उन दिनों के बारे में कुछ नहीं सोचा, जब वह रिटायर होंगे और उनके पास इतनी अच्छी नौकरी नहीं होगी. ऐसा करते करते वह 40 साल के हो गए, तब उन्हें इस बात को लेकर टेंशन होने लगी. उनके साथ के बहुत से लोगों ने 25 या 30 साल की उम्र से ही रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) शुरू कर दी थी, लेकिन इस काम में वह पीछे रह गए. जब वह रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं तो अंदाजा होता है कि उस समय में भी उन्हें एक बड़े कॉर्पस के साथ कम से कम 1 लाख रुपये की पेंशन जरूरी होगी.
Post Office Savings : हर महीने खाते में आएंगे 5550 रुपये और 9250 रुपये, मंथली इनकम स्कीम के क्या हैं नियम, कितना करें डिपॉजिट
नेशनल पेंशन सिस्टम में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. अगर आप 70 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो अकाउंट 75 साल में मैच्योर होगा. अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.
SCSS: इस अकाउंट में हर महीने 10000 रुपये जुड़ेगा ब्याज, एक बार जमा करें 15 लाख, रेगुलर इनकम के लिए रिस्क फ्री स्कीम
निवेश शुरू करने की उम्र: 40 साल
हर महीने NPS में निवेश: 25,000 रुपये
निवेश करने की अवधि : 25 साल (65 साल की उम्र तक)
आपका कुल निवेश: 60,00,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
कुल कॉर्पस: 2,67,57,807 रुपये (2.68 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 2,07,57,807 रुपये (2.08 करोड़ रुपये)
पेंशन वेल्थ का एन्युटी प्लान में निवेश: 55 फीसदी
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्थ: 1,47,16,794 रुपए (1.47 करोड़ रुपये)
लम्प सम वैल्यू: 1,20,41,013 रुपए (1.20 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन: 99000 रुपये (करीब 1 लाख रुपये)
NPS : 1 लाख रुपये पेंशन के लिए कैलकुलेशन
(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं.)