LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

Olympics 2024: चौथे स्थान पर रहना… कहते हुए भर आया मनु भाकर का गला लेकिन कैमरे पर नहीं छलकने दिया आंसू

By
  • 0

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर शूटिंग इवेंट में पदक से चूकने के बाद इंटरव्यू के दौरान मनु भाकर की आंखों में आंसू नहीं आए,लेकिन उनकी आवाज से लग रहा था कि वह रो देंगी।

पेरिस ओलंपिक 2024 में शनिवार (3 अगस्त) को स्टार शूटर मनु भाकर के साथ-साथ पूरे भारत का सपना टूट गया। पेरिस खेलों में पहले ही दो मेडल जीत चूकीं मनु भाकर हैट्रिक लगाने से चूक गईं। इसके साथ ही भारत की पदकों की संख्या में इजाफा नहीं हो पाया। 22 साल की मनु के साथ-साथ पूरा देश मायूस हो गया।

महिलाओं की 25 मीटर शूटिंग इवेंट में पदक से चूकने के बाद मनु ने इंटरव्यू दिया। जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में जवाब देते हुए उनका गला रुंध गया। उनकी आंखों में आंसू नहीं आए, लेकिन उनकी आवाज से लग रहा था कि वह रो देंगी। हालांकि, मनु ने कैमरे पर आंसू नहीं छलकने दिया और इंटरव्यू पूरा किया। उन्होंने कहा कि चौथे स्थान पर होना अच्छा नहीं है।

मनु भाकर ने कहा, ” मैं फाइनल में नर्वस थी। हमेशा नेक्सट होता है और मैं पहले से ही नेक्स्ट के लिए उत्सुक हूं। मैं शूटऑफ को लेकर नर्वस थी। मैंने शांत रहने की बहुत कोशिश की। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था। मुझे खुशी है कि मुझे 2 पदक मिले, लेकिन अभी… चौथे स्थान पर होना बहुत अच्छा नहीं है।”

मनु भाकर ने कहा, “जैसे ही मेरा मैच खत्म होता है मैं सोचती हूं कि आगे क्या होगा। सबसे पहले मैं लंच करूंगी। फिर कड़ी मेहनत करने जाऊंगी। (हंसते हुए) पर्दे के पीछे बहुत मेहनत हुई। बहुत सारे लोगों ने मेरे साथ कड़ी मेहनत की है। यह एक शानदार सफर रहा है। ओजीक्यू, साई, पीएम मोदी जी, जसपाल सर, दोस्तों, परिवार का शुक्रिया… मैं आभारी हूं, मैं आप सभी से प्यार करता हूं। अगली बार शायद हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मां को संदेश है कि आपने जो भी त्याग किए हैं उसके लिए धन्यवाद।”

Prev Post

IND vs SL: श्रीलंका के साथ मैच हुआ टाई और…

Next Post

Ind vs SL 2nd ODI Playing 11, Dream11 Prediction: क्या…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment