LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

OTT Adda: अगर फैमिली के साथ रहते हैं तो अकेले में हेडफोन लगाकर देखें ये 5 फिल्में

By
  • 0

OTT Adda: ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में उपलब्ध हैं, जिनमें भर-भरकर बोल्ड सीन हैं। इन फिल्मों को आप चाह कर भी परिवार के साथ नहीं देख सकते।

OTT Adda: ओटीटी के इस दौर में लोगों के लिए मनोरंजन के ऑप्शन ज्यादा हो गए हैं। घर बैठे हम ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), ()अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), हॉटस्टार (Hotstar), जी5 (Zee5), सोनी लिव (Sonyliv) देख सकते हैं। हालांकि यहां कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। ये वो फिल्में हैं जिनमें सेक्सुअल कंटेंट और ऐसे डायलॉग हैं जो शायद आपके घरवालों के कानों में गए तो गड़बड़ हो सकती है। हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, लेकिन अकेले में और हेडफोन के साथ ही उन्हें देखना सही होगा।

रणदीप हुड्डा, जिमी शेरगिल और माही गिल की फिल्म ‘साहब बीवी और गैंग्सटर’ में भर-भरकर बोल्ड सीन है। माही गिल ने दोनों एक्टर्स के साथ कई इंटीमेट सीन दिए है। अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो यूट्यूब (Youtube) पर ये उपलब्ध है।

स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ एक कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म है, जिसके वीडियोज और तस्वीरों को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। इस फिल्म में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर को कपड़े बदलते हुए दिखाया गया है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Prev Post

TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से आसिम रियाज को…

Next Post

कॉमेडियन ही नहीं बेहतरीन एक्टर भी हैं सुनील ग्रोवर, अगर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment