OTT Adda: अगर 18 साल के हो चुके हैं तभी देखें ये वेब सीरीज और फिल्में, Games of Thrones की तरह इनमें भी हैं बोल्ड सीन की भरमार
OTT Adda: इस आर्टिकल में बताई गई फिल्मों और वेब सीरीज में भर-भरकर एडल्ट कंटेंट है, अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो ये आपके लिए नहीं हैं।
ओटीटी के इस जमाने में लोग ज्यादा कंफर्टेबल हो गए हैं। अब उन्हें घर बैठे हर तरह का कंटेंट देखने की छूट मिल गई है। OTT पर रोमांटिक, कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर, साइंस फिक्शन सब तरह की फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध है। जिनके साथ ये भी बताया जाता है कि वो कंटेंट 18+ के लिए है या नहीं। हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्में और वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप तब ही देख सकते हैं अगर आप 18 साल से ऊपर हैं। इनका कंटेंट इससे कम उम्र के लोगों के लिए काफी बोल्ड और डिस्टर्बिंग हो सकता है।
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसमें एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसका एक माफिया अपहरण कर लेता है। वो उसे किसी ऐसी जगह ले जाता है, जिसका उसे पता भी नहीं होता और वो वहां उस माफिया के साथ 365 दिन रहती है और दोनों में प्यार हो जाता है। इस बीच वो सब हदें पार कर देते हैं, जिन्हें स्क्रीन पर साफ दिखाया गया है। इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं।
ये साल 2015 में आई एरॉटिक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन टेलर-जॉनसन ने किया है। इस फिल्म में जो दिखाया गया है वो आपको अनकंफर्टेबल कर सकता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।