LOADING...

Back To Top

August 12, 2024

OTT Adda: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की वो 5 कमियां, जो फिल्म की कड़ी को बनाती है कमजोर

By
  • 0

Phir Aayi Haseen Dilruba Review In Hindi: विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर कहा कि पहले पार्ट जैसी बात नहीं है।

विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ नए टेस्ट और फ्लेवर के साथ रिलीज की गई है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें तापसी और विक्रांत के साथ एक्टर सन्नी कौशल और जिम्मी शेरगिल भी हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। दर्शक कह रहे हैं कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ पहले वाले पार्ट जैसा दम नहीं है। ऐसे में आपको फिल्म के उन प्वॉइंट्स के बारे में बता रहे हैं, जो मूवी की कड़ी को कमजोर बनाते हैं। इसमें काफी कुछ कमी देखने के लिए मिली है। चलिए बताते हैं…

विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी में कुछ नया नहीं है। इसमें ‘हसीन दिलरुबा’ की आगे की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें तापसी पुराने प्यार को ना छोड़ पाती हैं और ना ही नया कुछ शुरू कर पाती हैं। इसकी वजह से कहानी में नयापन नहीं होता है। तापसी (रानी) और विक्रांत (रिशु) अपने मिलन के लिए जद्दोजहद करते हैं। इसी बीच सन्नी कौशल (अभिमन्यु) की एंट्री होती है। वो रानी के प्यार में होते हैं और रानी, रिशु के। वहीं, रिशु से पूनम (एक्ट्रेस भूमिका दुबे) शारीरिक संबंध बनाने के लिए उतावली होती है। जिम्मी शेरगिल, रिशु की तलाश में जद्दोजहद कर रहे होते हैं। इन सबके बीच सन्नी कौशल का किरदार ज्यादा दमदार लगता है। इसकी कहानी आगरा में ही सिमट कर रह जाती है।

फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की कहानी विक्रांत मैसी और तापसी पर आधारित थी। इसमें विक्रांत ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अभिनय के लिए जाने-जाने वाले विक्रांत की फिल्म के सीक्वल में कमी खलती है। वो इसमें सिर्फ पुलिस से खुद को छुपाते नजर आते हैं। उनकी जगह पर साइको बने सन्नी कौशल का किरदार ज्यादा दिलचस्प लगता है।

Prev Post

ITR Filing: टूट गए सारे रिकॉर्ड, 31 जुलाई तक 7.28…

Next Post

Bhojpuri Adda: पवन सिंह की वाइफ ने दी खुशखबरी, नन्हे…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment