LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

OTT Adda: भूलकर भी रात में न देखें Amazon Prime और Netflix पर मौजूद ‘अलोन’ और ‘पिसासु’ जैसी हॉरर फिल्म, उड़ सकती है नींद

By
  • 0

OTT Adda: अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर ये फिल्में उपलब्ध है।

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर जॉनर की फिल्में बनती हैं। कुछ लोग रोमांटिक फिल्म देखना पसंद करते हैं, कोई कॉमेडी तो किसी को एक्शन थ्रिलर फिल्में पसंद होती है। तमाम लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ ज्यादा ही डेयरिंग होते हैं और कितनी भी डरावनी फिल्म हो उन्हें वो पसंद आती है। हम बात कर रहे हैं हॉरर मूवी की, जिसे कई लोग पसंद करते हैं। आज हम आपको ओटीटी के नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। मगर आप अगर घर में अकेले हैं और रात का समय है तो ये फिल्में आपकी नींद उड़ा सकती हैं।

साल 2019 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी- नॉट ए फेयरीटेल’ एक हॉरर फिल्म है, जिसमें अनुष्का को भूत दिखाया है। ये फिल्म काफी डरावनी थी और अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो ये अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।

साल 2015 में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की हॉरर फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘अलोन’। ये फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी और अब ये अमेजन प्राइम वीडियो  (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।

Prev Post

CineGram: जब रेखा को उनके एक्टर बॉयफ्रेंड ने बताया था…

Next Post

यूपी में दरोगा ने भाजपा कार्यकर्ता को चटवाया थूक तो…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment