OTT Adda: ‘द रेलवे मैन’ से ‘स्कैम 1992’ तक, सच्ची घटनाओं पर बनी इन वेब सीरीज ने ओटीटी वर्ल्ड में मचाया तहलका, जानिए कौन है कितने नंबर पर
13 Top Rated Indian Web Series on OTT: ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में हैं, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं टॉप 13 इंडियन वेब सीरीज के बारे में, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।
ओटीटी आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो गया है कि जहां एंटरटनमेंट की भरमार है। यहां हर हफ्ते ही नई वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए मिलती हैं। इसमें एक्शन, रोमांस, सस्पेंस-थ्रिलर और देशभक्ति से भरपूर जैसी फिल्में और सीरीज शामिल हैं। ऐसे में आज आपको सच्ची घटनाओं से प्रेरित इंडियन वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ओटीटी पर तहलका मचा रखा है। इन वेब सीरीज को आईएमडीबी की ओर से हाई रेटिंग भी मिली हुई है। इस लिस्ट में ‘द रेलवे मैन’ से ‘स्कैम 1992’ तक जैसी बेहतरीन वेब सीरीज शामिल हैं। देखिए लिस्ट…
टॉप रेटेड इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट में ‘स्कैम 1992’ नंबर वन पर है। इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसे साल 2020 में सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया था। इसमें लीड रोल में एक्टर प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी और हेमंत खेर हैं। इसे IMDB की ओर से 10 में से 9.2 रेटिंग दी गई है।
शेफाली शाह और रसिका दुग्गल स्टारर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ को साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इसका निर्देशन रिची मेहता ने किया है। फर्स्ट पार्ट हिट होने के बाद इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जा चुका है। ये एक क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर वेब सीरीज है। इसे IMDB की ओर से 10 में से 8.5 रेटिंग मिली है।