PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Pak vs Ban: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया और टीम में इन खिलाड़ियों को जगह दी।
PAK vs BAN: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान की इस प्लेइंग इलेवन में कोई भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं है। इस टीम में चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है और पाकिस्तान पिछले 28 वर्षों में दूसरी बार घरेलू मैदान पर विशेषज्ञ स्पिनर के बिना सिर्फ तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ खेलेगा।
पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट मैच में पारी का आगाज अबदुल्ला शफीक के साथ सईम अयूब करेंगे। खुद कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे जबकि बाबर आजम चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। साउद शकील पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी क्रम में होंगे जबकि विकेटकीपर मो. रिजवान छठे स्थान पर होंगे। सलमा अली आगा सातवें स्थान पर होंगे।
टीम में जिन चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है उसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली हैं। इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में सलमान अली आगा भी हैं जो दाएं हाथ के स्पिनर भी हैं और स्पिन की जिम्मेदारी इस मुकाबले में वही निभाएंगे। इस टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई भी विशुद्ध स्पिनर नहीं है।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अबदुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली।