LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

Paris Olympic: IOC ने भारतीय फैंस के लिए लॉन्च किया ओलम्पिक खेल व्हाट्सऐप चैनल, रियल-टाइम में मिलेगी हर अपडेट

By
  • 0

IOC Olympic Khel WhatsApp Channel: इंटरनेशनल ओलम्पिक खेल कमेटी ने खासतौर पर भारत के लिए व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च किया है।

International Olympic Committee Olympics WhatsApp Channel for India : 26 जुलाई से शुरू हो रहे समर ओलम्पिक (Summer Olympics) के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दुनियाभर से खेलप्रेमी और खिलाड़ियों का जमघट फ्रांस की राजधानी पेरिस में लग चुका है। अब इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी (IOC) ने खासतौर पर भारतीय खेलप्रेमियों के लिए एक व्हाट्सऐप चैनल (WhatsApp Channel) लॉन्च किया है।

ओलम्पिक गेम्स की हर अपडेट से भारतीयों को रूबरू कराने के लिए आईओसी ने ‘ओलम्पिक खेल’ नाम का एक नया ओलम्पिक्‍स व्‍हाट्सऐप चैनल शुरू किया है। इस चैनल पर समर गेम्‍स की शुरूआत से पहले ही प्रशंसकों को रियल-टाइम अपडेट्स एवं सूचनाएं मिलेंगी। उन्‍हें ओलम्पिक्‍स ट्रिविया और इस आयोजन की तैयारी कर रहे भारत के मशहूर खिलाडि़यों का ‘बिहाइंड द सीन कॉन्टेन्‍ट’ भी मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि ओलम्पिक खेल कमेटी IOC ने खासतौर पर भारत के लिए ही ऑफिशियल तौर पर व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च किया है। यानी अब भारतीय खेलप्रेमी व्हाट्सऐप पर ही ओलम्पिक से आने वाल हर लेटेस्ट और रियल-टाइम अपडेट पा सकेंगे। इस चैनल को फॉलो करने के लिये, अपने व्‍हाट्सऐप पर ‘Updated’ टैब में जाएं और डायरेक्‍टरी में जाकर ‘Olympics’ सर्च करें।

ओलम्पिक गेम्‍स की शुरूआत के मौके पर व्‍हाट्सऐप एक नया स्टिकर पैक भी ला रहा है, ताकि दुनियाभर में प्रशंसक इन खेलों को लेकर अपना रोमांच दिखा सकें। बता दें कि स्टिकर्स सबसे ज्यादा पसंद किये गए व्हाट्सऐप फीचर्स में से एक हैं। इन्‍हें इस्‍तेमाल करने के लिये, अपने कीबोर्ड पर व्‍हाट्सऐप स्टिकर ट्रे चालू करें और ‘+’ आइकॉन को टैप करें, इससे आप ऑफिशियल स्टिकर लाइब्रेरी में जाकर डाउनलोड कर लें।

Prev Post

Surya Grahan 2024 Date, Timings: सूर्य ग्रहण कब है? जानें…

Next Post

Paris Olympics 2024 Google Doodle: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment