Paris Paralympics 2024 India Schedule, September 2: पेरिस पैरालंपिक में भारत के आज के मैच की लिस्ट, यहां देखें
Paris Paralympics 2024 India Schedule Day 5: पेरिस पैरालंपिक के 5वें दिन सुहास लालिनाकेरे, नितेश कुमार और निशानेबाज निहाल सिंह और अमीर अहमद भट पर फोकस होगा।
India Paralympics Schedule Today (Day 5) 2 September: पेरिस पैरालिंपिक 2024 के चौथे दिन भारतीय पैराएथलीट्स के शानदार प्रदर्शन के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास लालिनाकेरे और नितेश कुमार से काफी उम्मीदें हैं, जो आज अलग-अलग मुकाबलों में स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
दो स्वर्ण पदक मैचों के अलावा, भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन में दो अलग-अलग कांस्य पदक मैच भी खेलेंगे। भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट के पास भी इस इवेंट में पदक पक्का करने का मौका है। 2 सितंबर (सोमवार) को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत का पूरा कार्यक्रम यहां देखें।
शूटिंग:
मिक्सड 25 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) — 12.30 बजे
मिक्सड 25 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन रैपिड): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) — 4.30 बजे
मिक्सड 25 मीटर SH1 पिस्टल (फाइनल): 8.15 बजे (अगर क्वालिफ़ाई हो)
एथलेटिक्स:
मेंस डिस्कस थ्रो F56 (फाइनल): योगेश कथुनिया — 1.35 बजे