LOADING...

Back To Top

August 24, 2024

Paytm जोमैटो को बेचेगा अपना मूवी टिकट बिजनेस, ₹2048 करोड़ की डील पूरी होने के बाद ‘डिस्ट्रिक्ट’ होगा नए ऐप का नाम

By
  • 0

Paytm Zomato Deal: ओसीएल ने कहा कि इस सौदे में मनोरंजन टिकट कारोबार के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा।

Paytm ने अपना एंटरटेनमेंट टिकटिंग बजनेस ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato को बेचने का फैसला कर लिया है। One 97 Communications Limited के मालिकाना हक वाले पेटीएम ने बुधवार (21 अगस्त 2024) शाम यह जानकारी दी। पेटीएम ने 2048 करोड़ रुपये की एक डील के तहत अपना एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस ज़ोमैटो को बेचने की घोषणा की है।

बता दें कि पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस में मूवीज, स्पोर्ट्स और इवेंट आदि के टिकट शामिल रहते हैं। पेटीएम ने जानकारी दी कि 12 महीने तक चलने वाले ट्रांजिशन पीरियड के समय इन सभी कैटेगिरी के टिकट पेटीएम ऐप पर उपलब्ध रहेंगे।

सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने मनोरंजन टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ (District) नाम से एक नए ऐप को ऑपरेट करेगी। ओसीएल ने बयान में कहा कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों के ट्रांजिशन पीरियड में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे।

OCL ने जोमैटो के साथ पक्का समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपये होगा। इस सौदे के तहत जोमैटो फिल्म टिकट कारोबार में लगी ओटीपीएल का 1,264.6 करोड़ रुपये में पूर्ण अधिग्रहण करेगी जबकि इवेंट प्लानिंग में लगी वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 783.8 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

Paytm FASTag Recharge: अब यात्रा में नो टेंशन! पेटीएम ऐप से कहीं भी करें फास्टैग रिचार्ज, नया FASTag भी खरीदने का ऑप्शन

ओसीएल ने कहा कि इस सौदे में मनोरंजन टिकट कारोबार के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक जोमैटो खानपान के उत्पादों की आपूर्ति से जुड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। लेकिन अब उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा।

Prev Post

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन कैसे बने मिस्टर ICC? आंकड़ों…

Next Post

Share Market News: खुलते ही शेयर बाजार में दिखी तेजी,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment