LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

Post Office Savings : हर महीने खाते में आएंगे 5550 रुपये और 9250 रुपये, मंथली इनकम स्कीम के क्या हैं नियम, कितना करें डिपॉजिट

By
  • 0

POMIS : पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में मौजूदा तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है। इस अकाउंट में जो फंड जमा होता है, उस पर मिलने वाले सालाना ब्याज को 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और हर एक हिस्सा आपके अकाउंट में हर महीने आ जाता है।

Post Office MIS : अगर आप पोस्ट ऑफिस वन टाइम इन्वेस्ट करके रेगुलर इनकम का विकल्प खोज रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Account) का फायदा उठा सकते हैं। यह योजना उन लोगों के लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए मजबूत विकल्प हो सकती है, जो एक बार निवेश कर हर महीने स्थिर इनकम की तलाश में हैं। इस स्कीम का इस्तेमाल ज्यादातर लोग रिटायरमेंट के बाद करते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में मौजूदा तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है। इस अकाउंट में जो फंड जमा होता है, उस पर मिलने वाले सालाना ब्याज को 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और हर एक हिस्सा आपके अकाउंट में हर महीने आ जाता है, जिसे आप हर महीने निकाल सकते हैं। इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किया जा सकता है, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम जमा की लिमिट 15 लाख रुपये है। अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश करना जरूरी है, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा किया जा सकता है। ज्वॉइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा होता है।

इस योजना में कोई एडल्ट अपने नाम से सिंगल अकाउंट शुरू कर सकता है, जबकि 2 या अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। सिंगल अकाउंट में डिपॉजिट की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम जमा की लिमिट 15 लाख रुपये है।

EPFO : 18000 रुपये बेसिक सैलरी भी दिला सकती है 1 करोड़ रिटायरमेंट फंड, लेकिन धैर्य बनाए रखना जरूरी

5500 रुपये मंथली : सिंगल अकाउंट
सिंगल अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये

Prev Post

Anant Singh Net Worth: बिहार के बाहुबली अनंत सिंह के…

Next Post

कौन है दिल्ली का सबसे अमीर बिजनेसमैन? 2,97,990 करोड़ रुपये…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment