Railway News: रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल दिया समय, चेक करें रूट और नया शेड्यूल, फुल लिस्ट
Central Railway updates Mumbai Express Trains timings: सेंट्रल रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
Central Railway updates Mumbai Express Trains timings: सेंट्रल रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। मुंबई एक्सप्रेस ट्रेनों का नया समय 24 अगस्त, 2024 से लागू हो जाएगा। बता दें कि मुंबई CST से चलने वाली तीन बड़ी ट्रेनों के शेड्यूल को अपडेट किया गया है ताकि संचालन से जुड़ी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके। हम आपको बता रहे हैं उन ट्रेनों के नए शेड्यूल के बारे में जिनकी टाइमिंग बदली गई है।
प्रभावी तारीख: 25 अगस्त, 2024 से नया समय लागू
दौंड से प्रस्थान: अभी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट/ 1 बजकर 50 मिनट, बता दें कि यहां से ट्रेन के डिपार्चर होने के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Bharat Bandh 2024: 21 अगस्त को भारत बंद है! जानें क्या है वजह, बैंक, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुलेंगे या नहीं? हर डिटेल यहां
पुणे से प्रस्थान: अपडेट करके समय दोपहर 3 बजे/3 बजकर 5 मिनट किया गया।
ट्रेन संख्या 16430 नागरकॉइल -मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस
लोनावाला से प्रस्थान: टाइमिंग को शाम 4 बजकर 22 मिनट/4 बजकर 25 मिनट पर एडजस्ट किया गया।