Raksha Bandhan 2024 Hindi Wishes, Whatsapp Status Video Download: भाई-बहन के लिए इन खास मैसेज को बनाएं अपना व्हाट्सऐप स्टेटस, रक्षाबंधन पर वीडियो स्टेटस ऐसे लगाएं
happy Raksha Bandhan 2024 Hindi Wishes Whatsapp Status Video Download: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर दें बधाई…
happy Raksha Bandhan 2024 Hindi Wishes Whatsapp Status Video Download:19 अगस्त को देशभर में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के हाथ में रक्षासूत्र बांधती हैं। भाई जीवनभर उनका साथ देने और रक्षा करने का वचन देते हैं। ऐसा माना जाता है कि रक्षा सूत्र के साथ ही भाई-बहन के बीच एक अटूट रिश्ता कायम होता है। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ देशभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह त्यौहार आप और खास बना सकते हैं।
अब त्यौहार घरों में तो मनते ही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी राखी के इस त्यौहार की धूम देखते ही बनतीहै। जो लोग अपनों से दूर हैं, वो ऑनलाइन गिफ्ट-राखी भेजकर इस पर्व को मनाते हैं। हम आपको आज उन स्पेशल शुभकामनाएं संदेश, व्हाट्सऐप इमेज और मैसेजेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने भाई-बहन को भेज सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर इन्हें स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हैं।
अगर आप व्हाट्सऐप पर स्टेटस वीडियो लगाना चाहते हैं तो आप थर्ड पार्टी वीडियो प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो अपने भाई-बहन की फोटो पर गाना लगाकर, पुराने रिकॉर्डेड वीडियो को भी व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर शेयर कर सकते हैं।
1.कोई बहन भाई के संग
राखी के रंग में मनंग
कोई लिखकर पंक्ति चार
रोली टीके संग प्यार
भेजे सात समंदर पार
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan 2024 Hindi Wishes, Whatsapp Status Video Download
2.निहारे घड़ी बंधी कलाई,
स्नेह से मुस्कुराए भाई,
देख कर भड़क जाएगी,
दीदी घड़ी खुलवाएगी,
डांट में भी होगी मनुहार,
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी रक्षाबंधन
3.दुकान भीड़ से अटी पड़ी
बहन सोचती वहां खड़ी
कैसे राखी लें इस बार
आया राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
4.आपके लिए मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
Happy Raksha Bandhan