RAW की मदद से मालदीव में बनना था भारत समर्थक राष्ट्रपति… मोदी सरकार ने बताई पूरी ‘सच्चाई’
Maldives Conspiracy: वॉशिंगटन पोस्ट में दावा किया गया कि विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने मुइज्जू की पार्टी के कुछ सांसदों समेत कुल 40 सांसदों को रिश्वत देकर महाभियोग के लिए जरूरी समर्थन जुटाने की कोशिश की।
भारत ने क्या कहा था?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब भारत के बयान की बात करें तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट तो मालदीव पर है और दूसरी में पाकिस्तान का जिक्र है। इसमें अखबार और रिपोर्टर दोनों ही सवालों के घेरे में हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि भारत के लिए इनकी दुश्मनी साफ दिखाई देती है। इन रिपोर्टों को लेकर कोई भी चिंता नहीं है।
वॉशिंगटन पोस्ट में दावा किया गया कि विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने मुइज्जू की पार्टी के कुछ सांसदों समेत कुल 40 सांसदों को रिश्वत देकर महाभियोग के लिए जरूरी समर्थन जुटाने की कोशिश की। इसके अलावा, कुछ वरिष्ठ सैन्य और पुलिस अधिकारियों को भी रकम देने की प्लानिंग थी। इतना ही नहीं, तीन आपराधिक गैंग की मदद लेने का भी जिक्र किया गया है, ताकि राष्ट्रपति मुइज्जू को सत्ता से बाहर किया जा सके।