LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

RBI ने लॉन्च किया नया फीचर! अब ATM में UPI से झटपट जमा हो जाएगा कैश, नहीं होगी किसी कार्ड की जरूरत

By
  • 0

Deposit Cash at ATMs with UPI, RBI Launched new feature: अब बैंक ग्राहकों एटीएम पर बिना किसी कार्ड सिर्फ UPI के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं। जानें तरीका….

Deposit Cash at ATMs with UPI, RBI Launched new feature: क्या आपको पता है कि अब आप बिना किसी फिजिकल कार्ड के ATM पर कैश जमा कर सकते हैं? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे अब बैंक ग्राहक बिना डेबिट कार्ड और पिन के बैंक एटीएम पर कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। जी हां, ग्राहक अब एटीएम पर Unified Payments Interface (UPI) का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए कैश जमा करा सकते हैं।

बता दें कि नए यूपीआई इंट्रोपेरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) फीचर को हाल ही में आयोजित Global Fintech Fest (GFF) 2024 में आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर टी रबि शंकर ने पेश किया।

आपको बता दें कि फिलहाल ग्राहकों के पास बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने के दो ऑप्शन होते हैं: बैंक ब्रांच जाकर या फिर एटीएम में डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके। बैंक में जाकर पैसे जमा करना एक पुराना तरीका है। इसके लिए आप किसी भी पास की ब्रांच में जाकर, डिपॉजिट फॉर्म भरकर और बैंक रिप्रेजेंटेटिव को पैसे देकर कैश डिपॉजिट करा सकते हैं। जबकि एटीएम के जरिए कैश डिपॉजिट करने का तरीका थोड़ा नया है और यह कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है। यह सुविधा कैश विड्रॉल की तरह ही काम करता है और पैसे जमा करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है।

आरबीआई के मुताबिक, सभी बैंकों द्वारा जल्द ही इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट करना शुरू कर दिया जाएगा।

दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी हैं? जानें अमीर देशों में किस नंबर पर भारत, कितनी बड़ी इकोनॉमी

कैश डिपॉजिट करने के लिए नया UPI फीचर कैसे करता है काम?
स्टेप 1: सबसे पहले उस Cash Deposit Machine (CDM) पर जाएं जो यूपीआई ट्रांजैक्शन सपोर्ट करती है।

Prev Post

Top 5 Largest Economies in World: दुनिया की 5 सबसे…

Next Post

Retirement Planning: रिटायरमेंट के लिए अब तक नहीं बचाए पैसे?…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment