LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

Redmi 14C स्मार्टफोन से उठा पर्दा, कम दाम में 5160mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स

By
  • 0

Redmi 14C launched: रेडमी 14सी स्मार्टफोन को 5160mAh बड़ी बैटरी, 128 जीबी तक स्टोरेज और 6.88 इंच LCD स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें खासियत…

Redmi 14C launched: रेडमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया रेडमी 14सी, दिसंबर में लॉन्च हुए बजट हैंडसेट Redmi 13C का अपग्रेड वेरियंट है। लेटेस्ट Redmi 14C को 50MP रियर कैमरा, 5160mAh बड़ी बैटरी और 6.88 इंच LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। आपको बताते हैं रेडमी के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

रेडमी 14सी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.88 इंच (720×1640 पिक्सल) एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड कंपनी के HyperOS के साथ आता है। स्क्रीन 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट दिया गया है।

Redmi 14C को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लेकिन फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व एक सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सिक्यॉरिटी के लिए रेडमी 14सी में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 171.88×77.8.8.22mm और इसका वजन 207 ग्राम से 211 ग्राम के बीच है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास दिए गए हैं।

Redmi 14C Specifications
Realme 13+ 5G में हैं एक से बढ़कर एक फीचर्स, 256GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर

रेडमी ने अभी तक इस लेटेस्ट फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन Czechia वेबसाइट पर 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 CZK(करीब 11,100 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,699 CZK (करीब 13,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

फोन को ड्रीमी पर्पल, मिडनाइट ब्लैक, सेज ग्रीन और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। भारत में इस फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी अभी नहीं है।

Prev Post

अब मचेगी धूम! 108MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरे के…

Next Post

Realme Note 60 की बाजार में जोरदार एंट्री, 5000mAh बैटरी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment