SBI MF: हर दिन 37 रुपये की बचत का करिश्मा, रेगुलर SIP ने 1 लाख को बनाया 5 लाख
SBI Long Term Equity Fund ने पिछले 5 साल में SIP के जरिए किए गए निवेश पर 33% से अधिक एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है, जबकि एकमुश्त निवेश का सालाना रिटर्न करीब 28% रहा है।
SBI Long Term Equity Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड की एक स्कीम ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया है। इस स्कीम में अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया होगा और उसके बाद हर महीने सिर्फ 1100 रुपये यानी हर दिन मात्र 37 रुपये की बचत को मंथली एसआईपी के जरिये निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 5 लाख रुपये हो चुकी होगी। हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, उसका नाम है, एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, जो एसबीआई म्यूचुअल फंड की सबसे पुरानी स्कीम में शामिल है।
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना 28.19% रिटर्न दिया है, जबकि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर इसी स्कीम ने पिछले 5 साल में 33.77% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है। 1 लाख को 5 लाख बनाने वाले जिस कैलकुलेशन का जिक्र हमने ऊपर किया है, वह इसी फंड में एकमुश्त निवेश और एसआईपी दोनों को मिलाकर इनवेस्ट करने की रणनीति का नतीजा है।
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में 5 साल पहले निवेश किए गए 1 लाख रुपये को 5 लाख में बदलने का कैलकुलेशन आप यहां डिटेल में देख सकते हैं:
स्कीम का नाम : एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (डायरेक्ट प्लान)
5 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये
SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड की क्या है खूबी
5 साल तक मंथली SIP : 1100 रुपये