LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

SEBI नोटिस पर पेटीएम का बयान, IPO में ‘गड़बड़ी’ के आरोपों पर कही ये बड़ी बात

By
  • 0

Paytm Vijay Shekhar Sharma gets SEBI Notice: IPO में अनियमितता के चलते पेटीएम के विजय शेखर शर्मा को मिले नोटिस के बाद शेयर धड़ाम हो गए।

Paytm boss Vijay Shekhar Sharma gets showcause SEBI Notice: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने मीडिया में चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उसे सेबी से नया नोटिस मिला है। पेटीएम का कहना है कि वह कोई नया नोटिस नहीं है। कंपनी को ये नोटिस सेबी ने उसके आईपीओ में अनियमितताओं की वजह से भेजा गया है। पेटीएम ब्रांड की वन97 ने कहा कि वह मार्केट रेग्युलेटर सेबी के साथ लगातार बातचीत करती है।

विजय शेखर शर्मा के अलावा पेटीएम के बोर्ड में शामिल उन लोगों को भी सेबी ने नोटिस दिया है जो उस समय आईपीओ आने के समय बोर्ड में शामिल थे। SEBI के नोटिस की खबर सामने आते ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर धड़ाम हो गए और एक समय इनमें 9 फीसदी तक की गिरावट आ गई। हालांकि, बाजार बंद होते-होते शेयर में कुछ सुधार हुआ और यह 4.25 फीसदी की गिरावट के साथ 530.95 रुपये पर बंद हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के साथ-साथ कई बोर्ड मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो नवंबर 2021 में कंपनी के Initial Public Offering (IPO) मीटिंग के समय ऑफिस में थे।

बता दें कि पेटीएम के फाउंडर को यह नोटिस आईपीओ की प्रक्रिया के दौरान आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करने के चलते जारी किया गया है।

रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा?
सेबी की यह कार्रवाई इस बात पर की गई है कि विजय शेखर शर्मा ने प्रमोटर क्लासफिकेशन शर्तों का कथित तौर पर अनुपालन नहीं किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह जांच की गई। बता दें कि फरवरी में ही RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बैन कर दिया था और कई प्रतिबंध लगाए थे। कथित तौर पर सेबी की कार्रवाई शर्मा द्वारा प्रमोटर वर्गीकरण मानदंडों का कथित गैर-अनुपालन करने के कारण हुई है सेबी का नोटिस इस बात पर है कि शर्मा को कंपनी का प्रमोटर बताया जाना चाहिए थे और बोर्ड मेंबर्स की यह ड्यूटी थी कि वे शर्मा के दावों को वेरिफाई करते।

एयरटेल ग्राहकों की मौज ही मौज! इन 3 रिचार्ज प्लान में पूरे 1 महीने की वैलिडिटी, 60GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल

बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी ने 2021 में IPO के लिए डॉक्युमेंट फाइल किए थे। पेटीएम के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह शेयर अभी तक इसके आसपास भी नहीं पहुंचा है। इसी साल पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लिए गए RBI के एक्शन के बाद यह शेयर ऑल-टाइम लो पर पहुंचकर सिर्फ 310 रुपये पर पहुंच गया था।

पिछले एक साल में स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पेटीएम के लिए मिलाजुला अनुभव रहा है। पिछले महीने इस स्टॉक ने 4.17 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया और कुछ ग्रोथ दिखाई। पिछले 6 महीने की बात करें तो 30.04 प्रतिशत के पॉजिटिव रिटर्न के साथ निवेशकों को अच्छा रिटर्न इससे हासिल हुआ है।

हालांकि, बात करें पिछले एक साल की तो शेयर काफी नुकसान में है। 1 साल में One97 Communications के शेयर में 17.96 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, पिछले 12 महीनों में इस स्टॉक को रिकॉर्ड 41.37 फीसदी का नुकसान हुआ है और आने वाली चुनौतियों को देखते हुए लगता है कि पेटीएम के शेयर को अभी और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

फिनटेक कंपनी और सेबी के डायरेक्ट के कारण बताओ पर सफाई भी जारी की है। कंपनी की तरफ से कहा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है वह कोई नई बात नही है, वह पुराना ही नोटिस है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा में इसका डिस्क्लोजर दिया था। कंपनी ने कहा कि हम रेगुलेटरी नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं।

Prev Post

अंतरिक्ष में इस वजह से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, लौटने…

Next Post

TV Adda: ‘सब सहमति से होता है’ कास्टिंग काउच पर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment