LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

Share Market में धुंआधार कारोबार, Nifty ने रचा इतिहास, पहली बार 25000 के पार, Sensex भी 82000 के ऊपर

By
  • 0

Share Market Today: आज सुबह कारोबार खुलते ही शेयर बाजार में तेजी देखी गई। NSE Nifty ने पहली बार 25000 का आंकड़ा पार कर लिया।

Share Market Today, Nifty Crosses 25000 Points: भारतीय शेयर मार्केट में आज (1 जुलाई 2024) को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। Sensex 388 अंक उछलकर पहली बार 82,000 अंक के स्तर को, जबकि निफ्टी 108 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 25,000 अंक के स्तर के पार पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 388.15 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 82,129.49 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी पहली बार 25,000 के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचा। वह 127.15 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,078.30 अंक पर पहुंच गया।

Nifty 50 पर Maruti Suzuki, JSW Steel, Coal India, ONGC, Hindalco सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, Ultratech Cement, Infosys, Sun Pharma और Asian Paints लाल रंग के निशान पर कारोबर कर रहे थे।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से मारुति के शेयर में 2.93 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी आई।

कौन हैं दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति? YouTube पर करोड़ों फॉलोअर्स, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग, जानें क्यों छोड़ी गृह मंत्रालय की नौकरी

Nifty पर किन शेयरों को नुकसान-फायदा

दूसरी ओर, एमएंडएम, सन फार्मा, आईटीसी, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायेद में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,462.36 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Prev Post

Infosys GST Notice: इन्फोसिस ने की 32403 करोड़ रुपये GST…

Next Post

LPG Price Hike: महंगाई का फिर बड़ा झटका, आज से…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment