Share Market News: खुलते ही शेयर बाजार में दिखी तेजी, Sensex में 188 अंकों की उछाल, Nifty 24800 के पार
Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। Sensex और Nifty दोनों तेजी के साथ खुले।
Share Market News: गुरुवार (22 अगस्त 2024) को भारतीय शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 188.31 अंक उछलकर 81,093.61 अंक पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 38.80 अंक की बढ़त के साथ 24,809 अंक पर पहुंचा। NSE पर IOC, Zomato, INOX जैसे शेयरों में खूब बढ़त देखी गई।
Nifty 50 पर क्या है शेयरों का हाल
Grasim Industries, Infosys, Tech Mahindra, BPCL और IndusInd Bank निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं 22 अगस्त को Power Grid Corp, Shriram Finance, Dr Reddy’s Lab, M&Mऔर NTPC जैसे शेयरों को नुकसान में कारोबार करते देखा गया।
वहीं बात करें बैंक निफ्टी (Bank Nifty) की तो इसमें 228 पॉइन्ट की तेजी दर्ज की गई और यह इंडेक्स 50,914 पर कारोबार करता नजर आया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई। पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की-225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 799.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बुधवार को 3,097.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।