LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

Share Market News: शेयर बाजार में आज फ्लैट शुरुआत, Nifty 25000 के ऊपर, Sensex 81700 के नीचे पहुंचा

By
  • 0

Share Market News Today: शेयर मार्केट में आज कारोबार की शुरुआत फ्लैट हुई। Sensex और Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले।

Share Market News Today: भारतीय शेयर मार्केट में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन दोनों सूचकांक फ्लैट खुले। मंगलवार को Sensex और Nifty दोनों मार्केट खुलने के समय फ्लैट कारोबार कर रहे थे। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 22 पॉइन्ट चढ़कर 25,032.50 पर खुला। जबकि बीएसई सेंसेक्स 62 पॉइन्ट चढ़कर 81,760 पर कारोबार कर रहा था। लगभग सभी बड़े शेयर्स आज शुरुआत में हरे रंगे के निशान पर कारोबार कर रहे थे। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 19 अंक चढ़कर 51,167 पर खुला।

पश्चिम एशिया और यूक्रेन में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर वैश्विक इक्विटी में कमजोर रुझानों के बीच मुनाफावसूली देखी गई और बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सके।

दोनों प्रमुख सूचकांकों को बाद में मुनाफावसूली का सामना करना पड़ा और वे गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 63.59 अंक गिरकर 81,626.12 पर आ गया, जबकि निफ्टी 25.60 अंक टूटकर 24,982.25 पर था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

HCL Technologies, Apollo Hospitals, Dr Reddy’s Laboratories, Larsen & Toubro और Cipla के शेयर्स निफ्टी 50 पर मुनाफे में कारोबार कर रहे थे। BPCL, Shriram Finance, Kotak Mahindra Bank, JSW Steel और HDFC Life Insurance 27 अगस्त को लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 483.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Prev Post

बढ़ाना चाहते हैं रिटायरमेंट फंड, नौकरी में रहते वीपीएफ विकल्प…

Next Post

‘कुछ तो जर्नलिज्म की इज्जत रखो’, मीडिया पोर्टल पर भड़कीं…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment