LOADING...

Back To Top

August 24, 2024

Share Market News: शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार, Sensex और Nifty दोनों हरे रंग पर, जानें स्टॉक्स का हाल

By
  • 0

Share Market News Today: शेयर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 40 अंक जबकि निफ्टी 16 पॉइन्ट चढ़कर खुला।

Share Market News: भारतीय शेयर मार्केट में आज (23 अगस्त 2024) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 40.82 अंक की बढ़त के साथ 81,094.01 अंक पर पहुंचा। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)16.90 अंक चढ़कर 24,828.40 अंक पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, कुछ देर बाद ही दोनों सूचकाकों में गिरावट देखी गई।

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन बाद में वैश्विक बाजारों में नरम रुख और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच इनमें गिरावट आई।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की-225 फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

Investment Planning: टैक्स बचाने वाली टॉप सरकारी बचत योजनाएं, जानिए PPF, NSC, SCSS, SSY और KVP पर कितना मिल रहा रिटर्न

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,371.79 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,971.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Prev Post

Mutual Fund: धुआंधार कमाई कराने वाले 8 वैल्यू फंड, 1…

Next Post

अनिल अंबानी पर SEBI का बैन, शेयर बाजार में नो…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment