LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

SIP: आपके 19 लाख का निवेश बन गया 1.36 करोड़, 15 साल में सब पर भारी पड़ा इन म्यूचुअल फंड का रिटर्न

By
  • 0

Best Mutual Funds : बाजार में ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल की अवधि में 20 फीसदी से 22 फीसदी एनुअलाइज्ड एसआईपी रिटर्न दिया है. यह रिटर्न किसी शेयर में हाई रिटर्न पाने के जैसा ही है.

Best Mutual Fund SIP Return : बाजार में ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल की अवधि में 20 फीसदी से 22 फीसदी एनुअलाइज्ड एसआईपी रिटर्न दिया है. यह रिटर्न किसी शेयर में हाई रिटर्न पाने के जैसा ही है. हमने यहां प्रदर्शन के आधार पर ऐसे ही 5 इक्विटी फंड चुने हैं, जिनमें पिछले 15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. 1 लाख रुपये अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट यानी कुल 19 लाख का निवेश करने पर निवेशकों को 1.20 करोड़ रुपये से 1.36 करोड़ रुपये मिले. जानकार एसआईपी को इक्विटी की बजाए कम रिस्क वाला निवेश मानते हैं.

म्यूचुअल फंड एसआईपी इक्विटी मार्केट में निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प है. एसआईपी के जरिए आप हर महीने छोटी छोटी राशि इक्विटी मार्केट में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है और इसके साथ ही इसमें कंपाउंडिंग व एवरेजिंग का फायदा भी मिलता है. इसका फायदा यह है कि बाजार में उतार चढ़ाव आने की दशा में एसआईपी घटाया या बढ़ाया जा सकता है. जानकार एसआईपी के जरिए लंबी अवधि में निवेश की सलाह देते हैं.

15 साल में SIP रिटर्न : 22.18%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,35,95,755 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लांच डेट: 14 जून, 2007
लांच के बाद से रिटर्न: 18.71%
एसेट्स: 15,244 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.71% (30 जून, 2024)

15 साल में SIP रिटर्न: 21.65%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,29,73,333 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लांच डेट: 25 जून, 2007
लांच के बाद से रिटर्न: 18.56%
एसेट्स: 70,570 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.41% (30 जून, 2024)

NPS: 35 की उम्र में 1 लाख रुपये है मंथली सैलरी, रिटायरमेंट पर भी चाहिए 1 लाख पेंशन, हर महीने एनपीएस में कितना करें निवेश

15 साल में SIP रिटर्न: 20.87%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,20,26,619 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये
लांच डेट: 1 अप्रैल, 2000
लांच के बाद से रिटर्न: 16.38%
एसेट्स: 10,528 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.74% (30 जून, 2024)

Prev Post

Gold-Silver Price Today: बजट के बाद सोने के भाव में…

Next Post

दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट: रैंकिंग में सबसे आगे…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment