LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

South Adda: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ में Jr NTR की होगी एंट्री! ‘देवरा’ एक्टर ने दिया हिंट, बोले- ‘मैं तैयार हूं…’

By
  • 0

Jr NTR In Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी इन दिनों फिल्म ‘कांतारा’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। इसी बीच ‘देवरा’ एक्टर ने इस पर रिएक्शन दिया है।

कन्नड़ के स्टार एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की साल 2022 में फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) को रिलीज किया गया था। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसमें ऋषभ ने लीड रोल प्ले किया था और सप्तमी गौड़ा ने उनकी लेडी लव का रोल प्ले किया था। इसके हिट के बाद फिल्म के प्रीक्वल का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से फैंस और दर्शकों को इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब फिल्म में ‘देवरा’ एक्टर जूनियर एनटीआर की एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार एक्टर की ओर से इस पर हिंट दिया गया है।

ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ के जरिए ऑडियंस को एक बेहतरीन कहानी दिखाई थी, जो कि ट्रेडिशनली दर्शकों को कनेक्ट करती थी। इस सफलता के बाद कई फिल्म मेकर्स और एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं और जूनियर एनटीआर भी उनमें से हैं। उन्होंने ‘कंतारा चैप्टर 1’ में शामिल होने की इच्छा दिखाई है।

दरअसल, हाल ही में ऋषभ और जूनियर एनटीआर अपने परिवारों के साथ कोल्लूर के मुकाम्बिका अम्मावरी मंदिर गए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वहां एक रिपोर्टर ने जूनियर एनटीआर से ‘कंतारा’ के प्रीक्वल में उनके शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछा, जिस पर एनटीआर ने जवाब दिया। एनटीआर ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अगर ऋषभ शेट्टी के पास कोई प्लान है तो मैं फिल्म करने के लिए तैयार हूं।’

Prev Post

TV Adda: Anupamaa छोड़ने के बाद Bigg Boss 18 का…

Next Post

CineGram: जब एक्टर पिता को सेट पर झाड़ू लगाते देख…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment