LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

South Adda: ‘कमरे में आया, धक्का दिया और…’, मलयालम एक्ट्रेस ने लगाए 4 को-एक्टर्स पर हैरेसमेंट के आरोप, बोलीं- ‘पकड़ा और किस किया’

By
  • 0

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक और एक्ट्रेस ने खुलकर आप बीती बताई है। उन्होंने चार सह-कलाकारों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। डायरेक्टर रंजीत और सिद्दीकी पर लगे आरोपों के बाद अब एक और मामला सामने आया है।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर रंजीत और सिद्दीकी पर बीते दिनों हैरसमेंट के आरोप लगे। इन आरोपों के बाद सिंटा की कुर्सी से निर्देशक रंजीत को इस्तीफा देना पड़ा था। अभी ये विवाद थम पाते कि एक और नया मामला सामने आया है। मलयालम की फेमस एक्ट्रेस मिनु मुनीर ने सह-कलाकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वो कई बार हैरेसमेंट का शिकार हुई हैं और इसमें दो बार तो केरल असेंबली में CPI (M) के विधायक द्वारा बुरा बर्ताव किया गया। चलिए बताते हैं साउथ की एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।

मलयालम एक्ट्रेस मिनु मुनीर ने मीडिया से बात करते हुए चार एक्टर मुकेश, जयसूर्या, मणियनपिल्ला राजू और एडवेला बाबू का नाम लिया। इसके साथ ही इसमें एक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट (AMMA) के नेता के होने की बात भी कही। आरोपों पर मुकेश, जयसूर्या और बाबू ने तो अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन, मुनीर के आरोपों पर राजू ने कहा कि आरोपों पर जांच का स्वागत करते हैं।

मिनु मुनीर ने कहा कि वो स्टेट पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराएंगी, जिसे हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद सामने आए खुलासों की जांच करने का काम सौंपा गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2009 में फिल्म ‘कैलेंडर’ और 2011 में फिल्म Nadakame Ulakam की शूटिंग के दौरान होटल में को-एक्टर के द्वारा छेड़छाड़ का शिकार हुई थीं। मुनीर ने घटना के बारे में बताया, ‘वो मेरे कमरे में आया और मुझे बिस्तर पर खींच लिया और कहा कि मुझे उन लोगों पर विचार करना होगा, जिन्हें बेहतर मौके की तलाश है। इसके बाद मैं वहां से चली गई।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दूसरी घटना के बारे में बताया, ‘इससे पहले एक कार से ट्रेवल करते हुए एक अन्य अभिनेता ने मुझसे कहा था कि वो अगली रात मेरे कमरे में आएगा। उसने भी उसी रात दरवाजा खटखटाया था।’

Prev Post

जेएनयू कराएगा जाति आधारित गणना, छात्रों के प्रदर्शन के बाद…

Next Post

Border 2: इस सच्ची वीरगाथा पर बनेगी बॉर्डर 2! डायरेक्टर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment