LOADING...

Back To Top

August 12, 2024

South Adda: चेहरे पर चोट के निशान और खून, ‘पुष्पा’ की दक्षा का दिखा बुरा हाल, चिंता में फैंस, बोले- ‘किसने मारा?’

By
  • 0

Pushpa 2 Dkshayani aka Anasuya Bhardwaj: साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ में दक्षा का दमदार विलेन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज की लेटेस्ट फोटोज चर्चा में है। उनके चेहरे पर ढेर सारे चोट के निशान और खून दिखा है, जिसके बाद फैंस चिंता में आए गए हैं।

अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को 2024 के आखिरी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें ‘पुष्पा: द राइज’ के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म के पहले पार्ट में विलेन के कई किरदार पॉपुलर रहे थे। उसमें से कुछ सीक्वल में नजर आएंगे। इसी चर्चित विलेन के किरदारों में से एक दक्षा का भी रहा है, जिसे तेलुगु अभिनेत्री-मेजबान अनसूया भारद्वाज ने प्ले किया था। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खूबसूरती को लेकर हेडलाइन्स में रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान और खून देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके बाद फैंस चिंता में आ गए हैं।

‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। वो अपनी सिजलिंग तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारे चोट के काले निशान देखने के लिए मिल रहे हैं। साथ ही एक तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ है। उन्होंने इसमें ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है कि कैसे चोट निशान गायब हुए और वो फिर से पहले के जैसी ही खूबसूरत दिखने लगीं। लेकिन, उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस चिंता में आ गए हैं और खूब सवाल कर रहे हैं।

अनसूया भारद्वाज की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इतनी बुरी तरह किसने मारा?’ दूसरे ने लिखा, ‘झटका लगा।’ तीसरे ने उनकी मूवी का नाम गेस करते हुए लिखा, ‘सिंबा ना मैडम।’ इसी तरह से लोग उनकी फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग कमेंट बॉक्स में उनकी एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं।

Prev Post

‘अभी भी शादीशुदा हूं…’, ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों पर…

Next Post

CineGram: ‘तुम जहरीली घास खा लेना…’, ट्विंकल खन्ना ने क्यों…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment