South Adda: GOAT बनी साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म, विजय की फिल्म ने पहले दिन ही कर डाली 43 करोड़ की कमाई
GOAT box office collection Day 1: विजय की फिल्म GOAT ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है, लेकिन लियो के ओपनिंग डे नंबर्स को ये फिल्म पार नहीं कर पाई है। विजय की यह फिल्म उनकी दूसरी आखिरी फिल्म होने की उम्मीद है, क्योंकि वो अब राजनीति में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।