LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

SSY : 15 साल में जमा करें 18 लाख, मैच्योरिटी पर मिलेगा इसका 200% रिटर्न, इसीलिए तो खास है सुकन्‍या समृद्धि स्कीम

By
  • 0

SSY Account : बच्चों को ध्यान में रखकर लंबी अवधि के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने की सोच रहे हैं और अपने निवेश पर 100 फीसदी सुरक्षा चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana : बच्चों को ध्यान में रखकर लंबी अवधि के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने की सोच रहे हैं और अपने निवेश पर 100 फीसदी सुरक्षा चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यह एक ऐसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) है, जिसमें आप जितना भी टोटल निवेश करेंगे, मैच्योरिटी पर उसका 3 गुना मिलने की गारंटी है। यानी आपको कुल जमा रकम का 200 फीसदी बढ़ाकर पैसा मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी 21 साल की है, लेकिन खास बात यह है कि इसमें आपको 15 साल निवेश करना है, वहीं अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहेगा। इस स्‍कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं, वहीं मिनिमम 250 रुपये जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है। स्‍कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं। जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है। मान लिया कि आपकी बेटी 5 साल की है और आपने 2024 में उसके नाम से अकांड खुलवाया। ऐसे में यह योजना 2045 में मैच्योर होगी, जब आपकी बेटी 25 साल की हो जाएगी।

मान लिया कि आपने इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। आपने 2024 में अगर अकाउंट शुरू किया है….

SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2024
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2045
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
सालाना निवेश: 1,20,000 रुपये
15 साल में निवेश: 18,00,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 55,42,062 रुपये
ब्याज का फायदा : 37,42,062 रुपये (200% से ज्यादा)

स्कीम के लिए योग्यता, मैच्योंरिटी के नियम
NPS : 40 साल में शुरू कर रहे हैं रिटायरमेंट प्‍लानिंग, तो कैसे मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, एनपीएस दूर कर सकता है टेंशन

Prev Post

किसी के साथ कास्टिंग काउच तो कोई हुआ साइडलाइन, चकाचौंध…

Next Post

सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम का ऐलान, मोदी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment