Stree 2 BO Collection Day 5: 200 करोड़ के क्लब में ‘स्त्री 2’ की एंट्री, 5वें दिन तोड़ा ‘जवान’ का रिकॉर्ड, रक्षाबंधन का मिला फायदा
Stree 2 Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को बॉक्स ऑफिस पर लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। ऐसे में फिल्म ने पहले सोमवार को भी बंपर कमाई की है। इसे रक्षाबंधन का पूरा फायदा मिला है।
Stree 2 Box Office Collection Day 5: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों से भी अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। अमर कौशिक और दिनेश विजान की जोड़ी ने एक बार फिर से थिएटर्स में बवाल काट दिया है। ऐसे में फिल्म ने पांचवे दिन यानी कि पहले सोमवार को भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद ये पांच दिनों में ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी है। अब इसकी कमाई का आंकड़ा ढाई सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है।
अमर कौशिक और दिनेश विजान की फिल्म ‘स्त्री 2’ को रक्षाबंधन का पूरा फायदा मिला है। फिल्म ने जहां पहले वीकेंड पर डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया था वहीं पांचवे दिन यानी कि पहले सोमवार को भी अच्छा खासा कलेक्शन कर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ ने 38.10 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद अब इसका टोटल कलेक्शन 229.55 करोड़ पहुंच गया है। ऐसे में अब फिल्म ढाई सौ करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को तैयार है।
आपको बता दें कि पांचवे दिन यानी कि पहले सोमवार की कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने शानदार कलेक्शन किया है, जो कि शाहरुख खान की ‘जवान’ से ज्यादा रहा है। ‘जवान’ पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसे ‘स्त्री 2’ ने पांचवे दिन के कलेक्शन में पछाड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 32.92 करोड़ का बिजनेस किया था।