Stree 2 BO Collection Day 9: ‘स्त्री 2’ के सरकटे का बॉक्स ऑफिस पर भी रहा आतंक, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों को दी मात
Stree 2 Box Office Collection Day 9: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने 9 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, जबकि अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने 20 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं किया है।
Stree 2 BO Collection Day 9: ‘स्त्री 2’ जो 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ के साथ रिलीज हुई थी इन फिल्मों से बहुत आगे निकल गई है। दोनों फिल्मों ने नौ दिनों में Stree 2 के एक दिन के कलेक्शन से भी कम बिजनेस किया है। जहां श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ने 308 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं अक्षय की फिल्म 19.97 करोड़ और जॉन की फिल्म 17.82 करोड़ ही कमा पाई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘स्त्री 2’ ने प्रीमियर के दिन 8.5 करोड़ कमाए थे और ओपनिंग पर इसका कलेक्शन 51.8 करोड़ रहा। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़, पांचवे दिन 38.1 करोड़, छठे दिन 25.8 करोड़ और सातवें दिन 25.8 करोड़ रहा और आठवें दिन फिल्म ने 16 करोड़ कमाए और 9वें दिन फिल्म ने 16.05 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म ने पहले दिन सबसे अधिक कलेक्शन किया था। ओपनिंग पर जॉन अब्राहम की फिल्म ने 6.3 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन 1.8 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3.2 करोड़, पांचवें दिन 1.5 करोड़, छठे दिन 0.8 करोड़, सातवें दिन 0.7 करोड़, आठवें दिन 0.6 करोड़ और नौवें दिन फिल्म ने 0.22 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 17.82 करोड़ हो गया है।