LOADING...

Back To Top

September 7, 2024

TIME मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए Anil Kapoor, इस वजह से दुनिया के 100 पावरफुल लोगों की लिस्ट में बनाई जगह

By
  • 0

anil kapoor feature on time magazine cover this month here is know why

टाइम मैगजीन (TIME Magazine) ने हाल ही में एआई के क्षेत्र में प्रभाव डालने वाले 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का नाम भी शामिल है। बता दें कि इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह पहले अभिनेता हैं। हालांकि, अब बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि आखिर एक्टर ने एआई के क्षेत्र में ऐसा क्या योगदान दिया है, जिसकी वजह से उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

टाइम मैगजीन (TIME Magazine) ने हाल ही में एआई के क्षेत्र में प्रभाव डालने वाले 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का नाम भी शामिल है। बता दें कि इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह पहले अभिनेता हैं। हालांकि, अब बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि आखिर एक्टर ने एआई के क्षेत्र में ऐसा क्या योगदान दिया है, जिसकी वजह से उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

ऐसे में कई सेलेब्स ने इसके गलत इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाई है। इसमें अनिल कपूर भी शामिल थे। पिछले साल उन्होंने एआई के खिलाफ एक केस जीता था, जिसमें एक्टर ने एआई के जरिए उनके पर्सनालिटी राइट्स के दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा की मांग की थी और दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनकी सहमति के बिना उनके नाम, आवाज और फेस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अभिनेता के इस कदम की वजह से एआई ने पर्सनालिटी राइट्स के सही इस्तेमाल के बारे में जाना।

Prev Post

OTT Adda: ‘क्राइम’ से लेकर ‘कॉमेडी’ तक, ओटीटी पर इस…

Next Post

TV Adda: ‘सब कुछ मुझे दुख रहा है’ ब्रेस्ट कैंसर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment