TTD Online Tickets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए शुरु हुई ऑनलाइन टिकट बुकिंग, जानें स्पेशल एंट्री दर्शन कब से होंगे
TTD Vaikunta Ekadasi 2025 Online Tickets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरु हो गई है। जानें क्या है तरीका…
TTD Vaikunta Ekadasi 2025 Online Tickets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने तिरुमाला में पवित्र भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी है। बता दें कि इस बहु-प्रतीक्षित आध्यात्मिक कार्यक्रम को 10 से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग डिटेल
वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग 23 दिसंबर, 2024 सुबह 11 बजे से शुरु हो गई है। वहीं स्पेशल एंट्री दर्शन (SED) टिकट 24 दिसंबर, 2024 सुबह 11 बजे से शुरु हो चुकी है।
लाखों मोबाइल ग्राहकों की मौज! फ्री मिलेंगे 300 लाइव टीवी चैनल, वाई-फाई रोमिंग सर्विस भी लॉन्च, जानें फीचर्स
बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को मैनेज करने के लिए तिरुपति में 8 और तिरुमाला में एक केंद्र पर स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन बांटे जाएंगे। डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों को बना लिया गया है और टीटीडी चीफ इंजीनियर (TT Chief Engineer) ने यह भरोसा दिलाया है कि सभी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा।
WhatsApp और लैंडलाइन फोन पर लीजिए ChatGPT का मजा, बेहद आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने वैकुंठ एकादशी समारोह के दौरान भक्तों को बेहतर और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान सुबह 6 बजे से मुफ्त खाना (अन्नदानम) सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक मिलेगा। श्रद्धालुओं को चाय, कॉफी, दूध और स्नैक्स बांटे जाएंगे। ज्यादा मांग के चलते 3.5 लाख लड्डुओं को तैयार किया गया है। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारी भी मंदिर के आसपास ट्रैफिस की आसान आवाजाही और मैनेजमेंट के लिए आपस में मिलकर साथ काम कर रहे हैं।