TV Adda: ‘सब कुछ मुझे दुख रहा है’ ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने किया पोस्ट, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है।
TV Adda: एक्ट्रेस हिना खान ने इसी साल जून में यह खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में भी हैं। हालांकि, इन सब के बावजूद भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस को देती रहती हैं।
TV Adda: एक्ट्रेस हिना खान ने इसी साल जून में यह खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में भी हैं। हालांकि, इन सब के बावजूद भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस को देती रहती हैं।
हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह हुडी पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने सिर पर एक कपड़ा भी बंधा हुआ है और स्माइल के साथ फोटो में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हर चीज दुखती है, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए, हैना।