LOADING...

Back To Top

September 7, 2024

TV Adda: बप्पा को घर लाएंगे आशा भवन के लोग, बा ऐसे सिखाएंगी तोशु को सबक

By
  • 0

टीवी के फेमस शो अनुपमा में एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे तोशु यह मान लेता है कि उसके पिता पिता की मौत हो गई है और पगड़ी रस्म कर देता है। वहीं, आने वाले एपिसोड में आशा भवन के लोग बप्पा को घर में लेकर आने वाले हैं।

Anupamaa 7 September Episode: टीवी के फेमस शो अनुपमा की टीआरपी अच्छी आ रही है। लोग इस शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं और इसमें आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स को देखने के लिए भी बहुत एक्साइटेड रहते हैं। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कैसे आध्या शाह परिवार के लोगों से मिलती है। वहीं, तोशु घर में काफी हंगामा भी करता है।

Anupamaa 7 September Episode: टीवी के फेमस शो अनुपमा की टीआरपी अच्छी आ रही है। लोग इस शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं और इसमें आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स को देखने के लिए भी बहुत एक्साइटेड रहते हैं। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कैसे आध्या शाह परिवार के लोगों से मिलती है। वहीं, तोशु घर में काफी हंगामा भी करता है।

इसके साथ ही अनुपमा अपनी छोटी को यह भी बताती हैं कि हमारी संस्कृति में गाय को माता कहा जाता है, क्योंकि इतना ख्याल एक घर की मां ही रख सकती है। बकरी का दूध दवाई और गाय का दूध अमृत कहा जाता है। सिर्फ दूध ही नहीं, गोबर और गोमूत्र भी कई काम आता है।

Prev Post

TV Adda: ‘अच्छे से करना… मैं नहीं चाहती लोग मुझ…

Next Post

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment