TV Adda: ‘कुछ दिन मुश्किल होते हैं’ Hina Khan ने शेयर किया लाइफ से जुड़ा अपडेट, बताया 5वां कीमो हुआ पूरा
हिना खान ने छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में काम कर अपनी एक लग पहचान बनाई है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। अब हाल ही में टीवी की ‘अक्षरा’ ने अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया है।
TV Adda: हिना खान (Hina Khan) आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और ‘अक्षरा’ बनकर घर-घर में अपनी एक पहचान बनाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
इसी साल हिना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को यह जानकारी दी कि वह ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जुझ रहीं हैं। हालांकि, अभी एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
हिना ने अपने वीडियो में अपनी कैंसर से चल रही लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है। अब उन्होंने बताया कि वो पांचवी कीमोथेरेपी पूरी कर चुकी है, लेकिन उनकी जंग अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अभी 3 और कीमोथेरेपी बाकी हैं। ऐसे में अब उनके आने वाले दिन और भी ज्यादा कठिन होने वाले हैं।