LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

TV Adda: ‘सब सहमति से होता है’ कास्टिंग काउच पर काम्या पंजाबी ने तोड़ी चुप्पी! टीवी इंडस्ट्री को लेकर कहा- कुछ एक्टर्स…

By
  • 0

TV Adda: काम्या पंजाबी ने कहा है कि इंडस्ट्री में कोई किसी के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता। जो होता है आपसी सहमति से होता है, अगर आप चाहे इनकार कर सकते हैं, कोई आपको फोर्स नहीं करेगा।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला चिट्ठा सामने आने के बाद तमाम एक्टर्स यौन शोषण को लेकर बात कर रहे है। कुछ का कहना है कि केवल मलयालम इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि हर जगह ऐसा होता है। वहीं इस बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने टेलीविजन इंडस्ट्री की तरफदारी की है और बताया है टीवी सबसे सुरक्षित जगह है, जहां किसी के साथ किसी प्रकार का कोई शोषण नहीं होता।

न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में काम्या ने कहा, “टेलीविजन इंडस्ट्री हमेशा से सबसे साफ सुथरी रही है, मुझे नहीं पता पहले क्या होता था लेकिन अब ये बहुत सही है। यहां कोई गंदगी नहीं है, लोग यहां जबरदस्ती या ब्लैकमेल नहीं करते। यहां कोई कास्टिंग काउच नहीं है। अगर आप रोल के लिए फिट हो, आप में टैलेंट हैं तो आप शो के लिए चुने जाओगे। मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी सबसे सुरक्षित जगह है। यहां यौन शोषण नहीं होता, जो भी होता आपसी सहमति से होता है। कोई आपको काम के बदले उनके साथ सोने के लिए नहीं कहता।”

काम्या ने कुछ एक्टर्स को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा, “कुछ एक्टर्स वुमनाइजर होते हैं लेकिन अगर आप उन्हें रोक दे, अगर आप क्लियर कर दें तो ऐसी चीजें नहीं होती हैं, कोई आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता। ऐसा नहीं है कि आपको हाथ लगाया जाएगा और आप अनकंफर्टेबल महसूस करोगे। अगर आप उन्हें कह दोगे, हेलो! मुझे ये सब पसंद नहीं है तो कोई आपको छुएगा नहीं। हमने एक्टर्स देखें हैं जो लड़कियों के लिए पागल हैं, लेकिन कोई किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता।”

Prev Post

Surya Grahan 2024 Date, Timings: सूर्य ग्रहण कब है? जानें…

Next Post

‘कंगना को अदालत ले जाओ’ गीतकार मनोज मुंतशिर ने फिल्म…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment