Unified Pension Scheme: ‘यूपीएस सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉलीपॉप’, CPI ने कहा- ये नई बोतल में पुरानी शराब
Unified Pension Scheme: यूपीएस के तहत सरकारी कर्मचारी अब रिटायरमेंट से पहले आखिरी 12 महीनों में मिले औसत मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में पाने के हकदार होंगे।
Unified Pension Scheme News: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को कम से कम 25 साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट पर अंतिम 12 महीनों की बेसिक पे का 50% पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दिए जाने के बाद सियासी दलों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। CPI नेता राम कृष्ण पांडा ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉलीपॉप बताया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, वो (बीजेपी) कांट्रीब्यूटरी पेंशन नहीं चाहते हैं। पांडा ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम का ऐलान, मोदी कैबिनेट में UPS को मिली मंजूरी
जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस फैसले का लोगों को इतंजार था। यह केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा गिफ्ट है। जो लोग सरकारी सेवा में दस साल पूरे करेंगे, उन्हें कम से कम दस हजार रुपये पेंशन मिलेगी। यह सरकारी कर्मचारियों संगठनों के लिए बड़ा गिफ्ट है।
शिवसेना यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने कहा कि यूनाफाइड पेंशन स्कीम लाकर केंद्र सरकार ने विपक्ष की मांग तो माननी पड़ी। यह विपक्षी की मांग रही है। लोकसभा चुनाव में नुकसान के बाद उन्हें समझ में आ गया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम लानी पड़ेगी। क्योंकि उन्होंने दो विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद यह किया है तो उन्होंने पीछे के दरवाजे से आचार संहिता भंग कर दी है।