LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

Unified Pension Scheme: ‘यूपीएस NPS से भी ज्यादा खराब’, संजय सिंह का दावा, पैरामिलिट्री का भी किया जिक्र

By
  • 0

Unified Pension Scheme News: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अगर यूपीएस ओपीएस से मिलती जुलती है तो ओपीएस क्यों नहीं वापस लाते। उन्होंने कहा कि यूपीएस फ्रॉड है।

UPS vs NPS: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपीएस एनपीएस से भी ज्यादा बदतर है। उन्होंने कहा कि यूपीएस के तहत कर्मचारी की सैलरी से हर महीने 10% काटा जाएगा और फिर आखिरी में 12 महीने की सैलरी में से छह महीने का एक साथ दिया जाएगा।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यूपीएस एनसीएस से भी ज्यादा बदतर और खराब है। आप दस फीसदी कर्मचारियों की सैलरी का हिस्सा काटेंगे, जब तक वो नौकरी करेगा। मान लीजिए वो चालीस साल नौकरी कर रहा है तो आप चालीस साल तक पैसा काटेंगे। वो पैसा सरकार अपने पास रख लेगी… तो कौन सी पेंशन दे रहे हो भैया आप, आप कर्मचारी का ही पैसा अपने पास रखकर ढिंढोरा पीट रहे हो कि आप पेंशन दे रहे हैं…”

5 पॉइंट्स में समझिए क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम? आसान भाषा में जानिए विशेषताएं

Unified Pension Scheme: OPS और NPS से कितनी अलग UPS? जानें नई पेंशन स्कीम से कितना होगा फायदा

संजय सिंह ने इसके बाद पैरामिलिट्री की पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि आपने इसमें एक नियम बना दिया कि पच्चीस साल की नौकरी पेंशन पाने के लिए जरूरी है। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि अब आप जानते हैं कि पैरामिलिट्री फोर्स से बीस साल के बाद अधिकतम लोग रिटायर हो जाते हैं, उनकी नौकरी ही नहीं पूरी होगी पच्चीस साल की। आप उनको देंगे दस हजार रुपये महीने। देश के अर्धसैनिक बल, जो देश की रक्षा करते हैं, अगर वो पच्चीस साल की नौकरी नहीं कर पाएंगे तो वो पेंशन के हकदार नहीं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि अगर यूपीएस इतना ही अच्छा है और उसके अंतिम साल की बेसिक सैलरी का 50% देंगे आप, यह अगर वाकई ओपीएस जैसा है तो ओपीएस लागू कर दो आप। संजय सिंह ने कहा कि उसमें कुछ नहीं लिया जाता था और पेंशन दी जाती थी। यूपीएस की योजना कर्मचारियों के साथ धोखा है।

Prev Post

5 पॉइंट्स में समझिए क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम? आसान…

Next Post

रेलवे का तोहफा! फेस्टिव सीजन से पहले इस रूट पर…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment