UPI Circle यानी डिजिटल पेमेंट का नया तरीका, कौन करेगा इस्तेमाल, क्या है इसकी खूबी
UPI Circle के जरिेये यूपीआई यूजर कर पाएंगे डेलिगेट पेमेंट, क्या है इसका मतलब, कितनी होगी ट्रांजैक्शन लिमिट, जानिए हर डिटेल।
UPI Circle : All You Want to Know: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट्स से जुड़ा एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यूपीआई सर्कल (UPI Circle) नाम के इस नए प्रोडक्ट के जरिये यूपीआई यूजर अपने परिजनों और करीबी भरोसेमंद लोगों को सेकेंडरी यूजर बनाकर डेलिगेट पेमेंट (delegate payments) का अधिकार दे पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक उसके इस नए प्रोडक्ट का मकसद UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम को ज्यादा इनक्लूसिव और एफीशिएंट बनाना है। UPI सर्कल ऐसे यूपीआई यूजर्स को भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा से जोड़ने का काम करेगा, जो अब तक किसी वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे।
UPI सर्कल एक ऐसा फीचर है जो एक प्राइमरी यूज़र को इस बात की इजाजत देता है कि वह एक सेकेंडरी यूज़र को UPI ट्रांज़ैक्शन करने का अधिकार दे सके। इसमें ट्रांज़ैक्शन की सीमा को सेट किया जा सकता है। प्राइमरी यूजर का मतलब है UPI का वो यूजर, जो किसी और यूजर यानी सेकेंडरी यूजर को अपने बदले में UPI पेमेंट करने के लिए अधिकृत करता है। यह अधिकार दो तरह का हो सकता है – फुल डेलिगेशन और आंशिक यानी पार्शियल डेलिगेशन।
UPI सर्कल इस्तेमाल करने वाला कोई प्राइमरी यूपीआई यूजर, किसी ऐसे सेकेंडरी यूजर को फुल डेलिगेशन (full delegation) का अधिकार दे सकता है, जिस पर उसे पूरा भरोसा हो। इससे सेकेंडरी यूज़र को UPI ट्रांज़ैक्शन शुरू करने और कंप्लीट करने का अधिकार मिल जाता है। फुल डेलिगेशन के तहत, हर ट्रांज़ैक्शन की सीमा 5000 रुपये और एक महीने में अधिकतम लेन-देन की लिमिट 15,000 रुपये तक हो सकती है।
Also read : Mutual Fund: धुआंधार कमाई कराने वाले 8 वैल्यू फंड, 1 साल में दिया 72% तक रिटर्न, किन्हें करना चाहिए निवेश
NPCI के मुताबिक आंशिक डेलिगेशन (partial delegation) के तहत, प्राइमरी यूज़र किसी सेकेंडरी यूज़र को सिर्फ पेमेंट रिक्वेस्ट शुरू करने की इजाजत दे सकता है। रिक्वेस्ट इनीशिएट होने के बाद UPI पिन के जरिये उस ट्रांज़ैक्शन को पूरा करने का काम प्राइमरी यूज़र खुद ही करता है। एक प्राइमरी यूज़र 5 सेकेंडरी यूज़र्स को डेलिगेट कर सकता है, जबकि सेकेंडरी यूज़र केवल एक ही प्राइमरी यूज़र की तरफ से डेलिगेशन का अधिकार स्वीकार कर सकता है। आंशिक डेलिगेशन के मामले में UPI की मौजूदा लिमिट ही जारी रहेगी।
फुल डेलिगेशन का मतलब क्या है?
Also read : Also read : SGB Trading at Premium: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक्सचेंज में क्यों बिक रहे महंगे? सेकेंडरी मार्केट में SGB ट्रेड करते समय क्या बरतें सावधानी