LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर JPC की पहली बैठक आज, जानें क्या होगा एजेंडा?

By
  • 0

JPC Meeting: वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद की संयुक्त समिति की बैठक में कानून मंत्रालय और अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

JPC Meeting on Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 8 अगस्त को पेश किया गया था। इसके बाद इस बिल को संसद की संयुक्त समिति यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) के पास भेज दिया गया था। इस समिति की पहली बैठक गुरुवार यानी 22 अगस्त को होगी। इस बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा अल्पसंख्यक मंत्रालय और कानून मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह मौजूदा और नए कानून को लेकर कमेटी के सदस्यों को जानकारी देंगे।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई जेपीसी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल हैं। इन्हीं की अध्यक्षता में आज जेपीसी की बैठक होगी। संसद भवन एनेक्सी में सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में बिल को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कमेटी अगले संसद सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। बता दें कि लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को पेश किया था। संसद में हंगामे के बाद इस बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया था।

इस बिल का विपक्ष ने विरोध किया था। विपक्ष ने इस बिल को जेपीसी में भेजने की मांग की थी। बता दें कि जेपीसी का उद्देश्य किसी मुद्दे, विधेयक के प्रावधानों की जांच करने और उस पर अपनी राय देना होता है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल को मुसलमान विरोधी बताया है। इस विधेयक में कई सुधारों का प्रस्ताव है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुस्लिम प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व के साथ राज्य वक्फ बोर्डों के साथ केंद्रीय वक्फ परिषद की स्थापना प्रमुख रूप से शामिल है।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें लोकसभा से जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, डी.के. अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह, कल्याण बनर्जी, ए. राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलु, दिलेश्वर कामेत, अरविंद सावंत, एम सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती, असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। वहीं राज्यसभा से गुलाम अली, राधा मोहन दास अग्रवाल, सैयद नसीर हुसैन, मोहम्मद नदीमुल हक, बृज लाल, मेधा विश्राम कुलकर्णी, वी विजयसाई रेड्डी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, संजय सिंह और डी वीरेंद्र हेगड़े को शामिल किया गया है।

Prev Post

कोलकाता रेप मामले में CBI दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट, सुप्रीम…

Next Post

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment