Wayanad Mini Pakistan: प्रियंका की वायनाड जीत को बीजेपी नेता ने पाकिस्तान से जोड़ा, गुस्सा लेफ्ट सीएम विजयन को क्यों आया?
Wayanad Mini Pakistan News: एक कार्यक्रम में नितेश राणा ने कहा कि केरल तो मिनी पाकिस्तान है। तभी तो राहुल गांधी और उनकी बहन यहां से जीत जाते हैं।
Nitesh Rane ने केरल को बोला मिनी पाकिस्तान?
अब नितेश राणे के बयान पर सीएम विजयन ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री के शब्द असल में संघ की केरल को लेकर विचारधारा दिखाते हैं। संघ परिवार मानता है कि जहां उन्हें अपना कंट्रोल स्थापित करना मुश्किल लगता है, वहां ऐसे ही नफरत वाले कैंपेन चलाते हैं। असल में तो ऐसे मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। हैरानी की बात है कि जो पार्टी अभी सत्ता में है, उन्होंने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उस मंत्री ने संविधान, अपनी शपथ का अपमान किया है।
अब समझने वाली बात यह है कि राणे के बयान की वजह से कांग्रेस और बीजेपी में तल्खी दिख रही है। लेकिन सोमवार को प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया बोलने का काम किया है। अब क्यों शुक्रिया बोला, ऐसा क्या हुआ कि प्रियंका को शाह का आभार मानना पड़ा, इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए तुरंत यहां क्लिक करें